Posts

Showing posts from May, 2023

आज कितनी आसानी से हमे गद्दार कहा जाता हैं,Aaj kitni Aasani SE hame gaddar kaha jata hai

Image
  मु ल्क के हालात और मीडिया की दलाली से बेहद दुखी और परेशान हूँ... इसी लिए ये पोस्ट कर रहा हूँ.. ये जो तस्वीर में दो नौ-जवान नज़र आ रहे हैँ ये मशहूर शायर और आख़िरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फर के साहबज़ादे हैँ... मिर्ज़ा शाह अब्बास और मिर्ज़ा जवान बख्त.. अंग्रेज़ों ने इन दोनों के सर काट कर बहादुर शाह ज़फर को थाल में रख कर भेजे थे... साथ में अंग्रेज़ों का एक नुमाइंदा था जिसने बहादुर शाह ज़फर से कहा था...  दमदमे में दम नहीं है ख़ैर मांगो जान की .  अय ज़फर ठंडी हुयी अब तेग़ हिन्दुस्तान की .  बहादुर शाह ज़फर ने ये सुन कर जवाब में कहा था..  ग़ाज़ियों में बू रहेगी जब तलक ईमान की .  तख़्त-ए-लन्दन तक चलेगी तेग़ हिन्दुस्तान की .  आज कितनी आसानी से उसी क़ौम को ग़द्दार कह दिया जाता है..   🇮🇳

मौत के वक़त ओर मौत के बाद मोमीन का ऐज़ाज

Image
                                                                 पार्ट नंबर 1     ह ज़रत बाराअ बिन आज़िब रज़िया अल्लाहु ताआला अन्हु रिवायत फरमाते हें के (ऐक दिन )हम रसूल लुल्लाह सलल्लाहु  अलैहि वसल्लम के साथ ऐक अंसारी के जनाज़े में कब्रिस्तान गए-जब कब्रिस्तान पहुंचे तो देखा के अभी ल्हद नहीं बनाई गई-इस वजह से नबी करीम सलल्लाहु  अलैहि वसल्लम बैठ गये ओर हम भी आप के आस पास (बा अदब ) इस तरह बैठ गये के जैसे हमारे सरों पर परिंदे बैठे है यानि ( इस तरह खामोश दम बख़ुद होकर बैठ गये जैसा के हम में हरकत ही नहीं रही -परिंदा गैर मुताहर्रिक चीज़ पर बैठता हें )  रसूल लुल्लाह सलल्लाहु  अलैहि वसल्लम के हाथ मुबारक में ऐक लकड़ी थी जिस से ज़मीन कुरैद रहे थे ( जैसे कोई गमगीन किया करता हें ) आपने सर मुबारक उठा कर फरमाया के क़बर के अज़ाब से पनाह मांगो ,दो या तीन मर्तबा यही फरमाया, फिर फरमाया के बिला शुबाह जब मोमिन बंदा दुनि...

सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है

Image
  सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है ,,,, खैर जो मर्जी हो करो,, हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब  हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. # शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्र...

इस्लाम में याजूज माजूज

Image
याजूज माजूज  ग्रिप्जग्रिग गोग यू-मागोग) हिब्रू बाइबिल के अनुसार याजूज माजूज किसी व्यक्तियों, लोगों या भूमि का नाम होसकता है। यहेजकेल की पुस्तक के अनुसार परमेश्वर के लोगों का दुश्मन और जेनेसिस के अनुसार नूह के पुत्र याप्थे से निकली संतान है। इस्लाम में याजूज माजूज मुसलमानों का यह मानना है कि क़ियामते सुग़रा यानी ज़हूरे आले मुहम्मद और क़ियामते कुबरा के दरमियान दज्जाल के बाद याजूज और माजूज का ख़रूज होगा। यह सद्दे सिकन्दरी से निकल कर सारे आलम में फ़ैल जायेंगे और दुनिया के अमनो अमान को तबाह व बरबाद कर देने की पूरी कोशिश करेंगे। याजूज व माजूज हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के बेटे याफ़िस की औलाद से हैं। यह दोनों चार सौ क़बीलों और उम्मतों के सरदार हैं। उनकी कसरत का कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जासकता है। मख़लूक़ात में फ़रिश्तों के बाद उन्हें कसरत दी गई है। उनमें कोई भी ऐसा नहीं है जिसके एक हज़ार औलाद न हों। यानी वह उस वक़्त तक नहीं मरते जब तक एक हज़ार औलाद पैदा न करलें। यह लोग तीन क़िस्म के हैं। एक वह जो ताड़ से ज़्यादा लम्बे हैं। दूसरे वह जिनकी लम्बाई व चौड़ाई बराबर है यानी उनकी मिसाल हाथी से दी जा सकत...

गज़ल मुनव्वर राना

Image
 💠💠💠 फ़रिश्ते आके उनके जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं अँधेरी रात में अक्सर सुनहरी मिशालें लेकर परिन्दों की मुसीबत का पता जुगनू लगाते हैं  दिलों का हाल आसानी से कब मालूम होता है कि पेशानी पे चन्दन तो सभी साधू लगाते हैं ये माना आपको शोले बुझाने में महारत है मगर वो आग जो मज़लूम के आँसू लगाते हैं किसी के पाँव की आहट से दिल ऐसा उछलता है छलाँगें जंगलों में जिस तरह आहू लगाते हैं बहुत मुमकिन है अब मेरा चमन वीरान हो जाए सियासत के शजर पर घोंसले उल्लू लगाते हैं 💠💠💠

हम तो ऐसे ना थे (मुसलमान)

Image
  मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों इन सब को देखो आपका ये लोग कैसे  शिकार करते हैं ताके तुम अपनी गर्दन ऊंची करके ना चल सको ये तुम्हारी इज्ज़त और आबरू को कैसे अपमानित करना चाहते हैं मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों हम लोग तो ऐसे नबी को मानने वाले हैं जिसने हम को अमानत दार बनाया क्या तुमने नही पढ़ा कुफ्फारे मक्का को वो अपनी जवान जवान लड़कियों को आपके यहां अकेला छोड़ कर चले जाते थे क्यों वो अपनी जवान जवान लड़कियों को आपके पास छोड़ जाते थे इसलिए कि उनको मालूम था आप मुसलमान है उनको मालूम था कि आप उनकी अमानत में खयानत नही करोगे उन्हे आपके ऊपर भरोसा था लेकिन आज हमसे वफादारी का सबूत मांगा जाता है आज हम वो अमानत वाली कॉम नही रही जो नबी करीम हमे देकर गए थे हमे गद्दार कहा जाता हैं हमे आतंक वाद से जाना जाता है हमारे इतिहास को मिटाया जा रहा है हमारे मज़हब को बुरा भला कहा जा रहा हैं  हमारी इबादत गाहों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है  हमारी कॉम की बच्चीयो को अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा हैं ऐसा हमारे साथ क्यों हो रहा है इसलिए कि हमने भी अपने विचार और व्यवहार को बदल दिया है हमन...