IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली और आरसीबी के खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना, जानें वजह
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डू प्लेसी अनफिट होने के चलते सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले और टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली।खिलाड़ी भी विराट की कप्तानी में खूब एंजॉय करते दिखे। लेकिन इसी बीच विराट कोहली समेत पूरी आरसीबी की टीम पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट ने जुर्माना लगाया है।
विराट कोहली और पूरी टीम पर क्यों लगा जुर्माना?
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बैंगलोर की टीम निर्धारित समय पर अपने 20 ओवर फेंकने में विफल रही। जिसके चलते कोहली और प्लेइंग इलेवन के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डुप्लेसिस भी इस अपनी मैच फीस के 25 फीसदी फाइन से नहीं बच पाए।
इसे लेकर बीसीसीआई ने सोमवार शाम को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की। जिसमें बताया गया है कि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सीजन में यह दूसरा अपराध था। इसी के चलते विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का वहीं सब्सटीट्यूट समेत अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपए या फिर मैच फीस का 25 फीसदी जो भी कम हो वो लगाया गया है।
मैच का लेखा-जोखा
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। 190 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट खोकर 182 रन बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मेक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की।
कॉपी # न्यूज चैनल
Comments
Post a Comment