मुकालमा ए आम्मा मदरसो की तालिबा ओर तलबा के लिए बेहतरीन गुफ़्तुगु mukalma e aamma مکالما
अस्सलमु आलैकुम दोस्तो ओर मेरे प्यारे भाई ओर बहनों उम्मीद हे आप सभी खेरियात से होगे आप सभी को मालूम होगा ये हमारी प्यारी ओर महबूब अंजुमन इस्लाहुल लिसान अपने प्लेट फार्म से रवाना हो चुकी हे ओर आप से बस दुआ की दरखास्त हे के ये हमारी महबूब बज्म इस्लाहुल लिसान अपनी मंजिल तक पहुँच जाए, आसिफ उमर मदरसा फुरक़ानिया ओसिक्का बागपत उत्तर प्रदेश
सफा नंबर 1 सवाल
सवाल 1,अस्सालामु आलैकुम
सवाल 2,मेरी प्यारी बहन खेरियत से हो?
सवाल 3,मेरी प्यारी बहन बहुत जल्दी मे हो कहाँ जा रही हो?
सवाल 4,मेरी प्यारी बहन अच्छा अगर ऐसी बात है तो चलो हम भी चलते हैं?
सवाल 5,मेरी प्यारी बहन अच्छा चलते-चलते कुछ बाते बतलाओ जेसा के आप मदरसा फुरक़ानिया
की तालिबा है
सवाल 6,मेरी प्यारी बहन ये बताओ के जमीन से सूरज कितनी दूर हैं
सवाल 7,मेरी प्यारी बहन ये बताओ के जमीन
से चाँद कितनी दूर है?
सवाल 8,मेरी प्यारी बहन ये बताओ के बिजली कितनी रफ्तार से सफर करती हैं?
सवाल 9,मेरी प्यारी बहन ये बताओ के क़ुराआन शरीफ सोने के पात्रो पर लिखा हुआ कहाँ हैं यानि किस जगह है?
सवाल 10,अच्छा बताओ के एक सेर शहद तैयार करने मे मक्खी को कितने फूलो का रस दरकार हैं
सवाल 11,अच्छा ये बताओ के वो कौन शी हे जिस की उम्र पचास हज़ार बरस हैं
सवाल 12,मेरी प्यारी बहन उस आदमी का नाम बताओ के इस्लाम मे दाखिल होते ही फ़ोरन खाना-ए-क़ाबा मे कलमा हक़ बुलंद किया?
सवाल 13,अच्छा ये बताओ के हमारे हुज़ूर ﷺ की विलादत शरीफ
कब हुयी ?
सवाल 14, अच्छा ये बताओ हमारे हुज़ूर ﷺ की वफ़ात शरीफ
कब हुयी?
सवाल 15,अच्छा मेरी प्यारी बहन चलो बहुत देर हो गयी कुछ काम भी
करना होगा अस्सालामु अलैकुम
सफा नंबर 2 जवाब
जवाब 1,वालैकुम अस्सालाम वराहमा
तुल्लाही वबारह कातुह
जवाब 2,अल्लाह का शुक्र हे मेरी
प्यारी बहन बिलकुल ठीक हूँ
जवाब 3,मेरी प्यारी बहन क्या आपको मालूम नहीं के मदरसा फुरक़ानिया का सालाना जलसा है वहीं पर जा रही हूँ वहाँ का जलसा बड़ी शान व शोकत से होता है बड़ा लुत्फ आता हे बच्चो का इल्मी सलीका देख कर
जवाब 4,मेरी प्यारी बहन चलिये उलमा ए किराम की भी जियारत हो जाएगी
जवाब 5,मेरी प्यारी बहन आप मालूम करे इंशाल्लाह जवाब भी मिलेगा
जवाब 6,मेरी प्यारी बहन जमीन से सूरज की दूरी नौ करोड़ तीस लाख मील हैं =93000000
जवाब 7,मेरी प्यारी बहन जमीन से चाँद की दूरी दो लाख अड़तालीस हज़ार आठ सौ सत्तावन मील हैं =248857
जवाब 8,मेरी प्यारी बहन उसकी रफ्तार बहुत हे एक सेकंड मे एक लाख छयासी हज़ार मील की रफ्तार से सफर करती हैं 186000
जवाब 9,मेरी प्यारी बहन सोने के पात्रो पर लिखा हुआ क़ुरआन शरीफ पटना के सरकारी कुतुब खाने मे रखा हुआ मोजूद हैं जिसका वजन डेढ़ मन हैं
जवाब 10,मेरी प्यारी बहन एक सेर शहद तैयार करने मे मक्खी को बारह लाख चालीस हज़ार फूलों का रस चूसना पड़ता हैं =1240000
जवाब 11,मेरी प्यारी बहन वो इंसाफ का दिन हे
जो पचास हज़ार बरस का एक दिन होगा
जवाब 12,मेरी प्यारी बहन उनका नाम हज़रत अबुज़र गाफ़्फ़ारी रज़ीयाल्लहु ताआला अनहु हें ये सहाबी ए रसूल है सबसे पहले खाना ए क़ाबा मे कलमा ए इस्लाम बुलंद किया ओर कुफ़्फ़ार मक्का से मार खायी
जवाब 13,मेरी प्यारी बहन हमारे नबी मुहम्मद ﷺकी विलादत शरीफ आम तोर से 12 रबी उल अव्वल मशहूर है मगर सही ये हे के आप की विलादत शरीफ नौ रबी उल अव्वल बरोज़ पीर को हुयी ईसवी सन के हिसाब से 20 अप्रेल सन 571 ईसवी हे(तालिमुल इस्लाम )
जवाब 14,मेरी प्यारी बहन तरेसठ साल चार दिन की उम्र मे 12 रबी उल अव्वल बरोज पीर को चास्त के वक़त (हयातुन नबी )रफ़ीक़ आला से जा मिले तेराह रबी उल अव्वल को रात के वक़्त हज़रत आईशासिद्दीक़ा रजी यल्लाहु अनहा के हुजरे मे तदफीन अमल मे आयी इस तरह आप ﷺ ने इस दुनिया मे विलादत से लेकर विसाल तक 22330 /दिन छ: घंटे क़याम फरमाया (रहमातुल लिल आलामीन )
जवाब 15, वालैकुम अस्सालाम वराहमा तुल्लाही वबाराह कातुह
Comments
Post a Comment